¡Sorpréndeme!

चंबल डकैत जगन गुर्जर ने दी कांग्रेस विधायक को धमकी, कहा- हिम्मत है तो अकेले आओ | Jagan Gurjar on Girraj Mallinga

2022-02-04 6 Dailymotion

Jagan Gurjar Threat Congress MLA: राजस्थान के धौलपुर (Dhaulpur) में एक डकैत जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) ने कांग्रेस विधायक (Congress MLA) गिरराज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) को धमकी दी है कि अगर दम हो तो विधायक जी बिना सुरक्षा सामने आकर दिखाए। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके डकैत ने विधायक पर किसी को जान से मारने की सुपारी देने का आरोप भी लगाया है। उधर विधायक ने भी अपने अंदाज में जगन को जवाब दिया है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...